ध्वजारोहण के साथ कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव का आगाजः महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा - दमोह लेटेस्ट न्यूज
दमोह। प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर में सोमवार को कलश यात्रा और ध्वजस्थापना के साथ कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव की विधिवत शुरुआत हो गई. सोमवार को दोपहर में कुंडलपुर तलहटी स्थित जैन मंदिर से विशाल घटयात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें हजारों महिलाएं मंगल कलश सिर पर लेकर मंगल गीत गाते हुए शामिल हुईं. महोत्सव के लिए लगभग 400 एकड़ में अयोध्या नगरी की रचना की गई है. इस अयोध्या नगरी के मध्य विशाल पंडाल बनाया गया है. ध्वजस्थापना में अशोक पाटनी एवं सुशीला पाटनी परिवार ने 101 फीट के दण्ड पर लगा ध्वज फहराया, साथ ही 24 अन्य ध्वज भी फहराए गए. कार्यक्रम स्थल पर ध्वज स्थापना के साथ ही महामहोत्सव का औपचारिक तौर पर शुभारंभ हो गया. महोत्सव में पहले दिन देश-विदेश से लगभग 25 हजार लोग पहुंचे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST