मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

16 फरवरी से कुंडलपुर महोत्सव की शुरुआत, 1100 प्रतिमाएं की जाएंगी स्थापित

By

Published : Feb 12, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST

दमोह। कुंडलपुर में 16 फरवरी से पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत होगी. जिसमें करीब 1100 प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में कुंडलपुर में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.बड़ी संख्या में लोग बड़े बाबा एवं आचार्य विद्यासागर जी के दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं. कुंडलपुर ट्रस्ट कमेटी ने आयोजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है. इस बार का आयोजन इतना विशाल है कि यहां पर अष्ट धातु से निर्मित 1008 सिद्ध कूट जिनालय प्रतिमाएं, 15 पंचावाल यति तथा 72 त्रिकाल चौबीसी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य श्री के सानिध्य में की जाएगी. इसके अलावा और भी अन्य प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी. तैयारियों को लेकर आचार्य श्री के शिष्य मुनि सुधासागर जी महाराज स्वयं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details