मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

जमीन पर कब्जा, बिजली की हाईटेंशन टॉवर पर किसान! चिल्लाता रहा- विधायक ने हड़पी मेरी जमीन - खंडवा किसान टावर पर चढ़ गया

By

Published : Mar 4, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

खंडवा। गांव जूनापानी में एक किसान रोहित पाल शुक्रवार अपने खेत के पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन के टॉवर पर चढ़ गया. इसकी जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौक पर पहुंचे. ग्रामीणों ने रोहित को नीचे उतरने के लिये कई बार कहा, लेकिन वह नहीं माना. तहसीलदार ने रोहित से कहा कि वह नीचे उतर आए. इसके बाद उसकी सभी बातें सुनी जाएगी, और उसका निराकरण भी किया जाएगा. इस पर रोहित ने कहा कि उसकी डेढ़ एकड़ जमीन जो विधायक ने ले ली है वो उसे वापस कर दो इसके बाद ही वह नीचे उतरेगा. लंबे चले बातचीत के दौर के बाद रोहित मान गया और उसकी जमीन उसे वापस दिए जाने के आश्वासन के बाद ही वह नीचे उतरा. (Khandwa Farmer climbed tower of high tension power line) (Khandwa Farmer climbed tower)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details