मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खजुराहो नृत्य समारोह का चौथा दिन: कथक, कथकली और भरतनाट्यम नृत्य ने दर्शकों का मोहा मन, देखिए वीडियो

By

Published : Feb 24, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

खजुराहो। प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में चल रहे 48वें खजुराहो नृत्य समारोह के चौथे दिन दर्शक कथक नृत्य, कथकली और भरतनाट्यम नृत्य से आनंदित हो उठे. समारोह की शुरुआत विदुषी नृत्यांगना सोनिया परचुरे के कथक नृत्य से हुई. उन्होंने नृत भावों से शिव और पार्वती को बखूबी साकार किया. जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. दूसरी प्रस्तुति कथकली और भरतनाट्यम की थी. कोट्टायम केरल से आए कलामंडलम सुनील एवं पेरिस लक्ष्मी की जोड़ी ने कथकली एवं भरतनाट्यम नृत्य से मन मोह लिया. कार्यक्रम का समापन दिल्ली की रागिनी नागर के कथक नृत्य से हुआ. उन्होंने अपने नृत्य की शुरुआत शिव स्तुति से की. (khajuraho dance festival in MP)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details