ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाजः कुम्हार के घर पहुंचे 'महाराज', चाक पर आजमाया हाथ, बनाए बर्तन - MP latest news
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज देखने को मिला. गुरुवार को शहर में विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की नजर मिट्टी के बर्तन बना रहे कुम्हार पर पड़ी. उसके बाद खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया वहां पहुंचे और उन्होंने कुम्हार के पास बैठकर चाक चलाकर मिट्टी का बर्तन बनाया. सिंधिया ने हाथों में मिट्टी ली और उसके बाद वह बर्तन बनाने में जुट गये. ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह अनोखा अंदाज पहली बार देखने को मिला है जहां वह लगातार जमीनी लोगों से मुलाकात करने में लगे हुए हैं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने शहर के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST