बुजुर्ग से पैसे लूटने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार - mp news
भोपाल। बैंक में रेकी कर बुजुर्ग से नगदी लूटने वाले राज्य स्तरीय गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना 25 सिंतबर की है. भारतीय स्टेट बैक की गोविंदपुरा शाखा से फरियादी पेंशन की रकम निकालकर चार बजे बैंक से निकला था. उसी वक्त अज्ञात लोग बुजुर्ग से पैसे का थैला छीनकर मौके से फरार हो गये.