पांच दुकानों के टूटे ताले, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात - कटनी में हुई कपड़ा दुकान में चोरी
कटनी। शहर में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते गुरुवार की रात चोरों ने अलग-अलग पांच दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दुकान में घुसे तीन चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरों ने मुख्य बाजार झूलेलाल थोक कपड़ा मार्केट की पांच दुकानों से लाखों की सामग्री और कैश काउंटर में रखी नकदी की चोरी की है. गौरतलब है कि विगत चार माह पहले भी लाखों रुपए की चोरी हुई थी, लेकिन चोरों को पकड़ पाने में पुलिस नाकाम रही.