पुलिस ने निकाला सटोरियों का जुलूस, बुलवाया 'सट्टा खेलना पाप है'
राजगढ़। सट्टे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए राजगढ़ पुलिस कार्रवाई कर रही. ब्यावरा पुलिस ने सटोरियों पर दबिश देकर डेढ लाख का सट्टा पकड़कर पुराना बस स्टैंड के आस-पास से सटोरियों पर कार्रवाई कर उनका जुलूस निकाला और सभी सटोरियों से 'सट्टा खेलना पाप है' भी बुलवाया.