पोरसा कृषि उपज मंडी खरीद केंद्र से चोरी हुई बाजरा की 14 बोरियां, आरोपियों की तलाश जारी - Porsa Police Station
मुरैना में कृषि उपज मंडी खरीदी केंद्र पर किसानों से बाजरा की खरीदी पूरी कर ली गई है. इस बाजरा के अनाज को खरीदकर खुले में रख दिया गया था. अब खुले में रखे इन अनाज की 14 बोरियां चोरी कर ली गई हैं.जब इस बात की सूचना तहसीलदार पोरसा को मिली तो तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जांच की और इस बात की सूचना पोरसा थाना प्रभारी को दी. सूचना के पोरसा थाना पुलिस कृषि उपजमंडी खरीद केंद्र पर पहुंची और पूछ्ताछ की. पूछ्ताछ में सामने आया कि कृषि उपज मंडी के पीछे रहने वाले कमल सिंह तोमर और उनके बेटे अंशु तोमर ने अनाज चोरी किया है. जब पुलिस ने कमल सिंह तोमर के घर में तलाशी ली तो चोरी किया गया बाजरा मौके पर पाया गया, जिसको पुलिस ने जब्त कर कमल सिंह तोमर ओर उसके पुत्र अंशु के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है.