मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

पोरसा कृषि उपज मंडी खरीद केंद्र से चोरी हुई बाजरा की 14 बोरियां, आरोपियों की तलाश जारी - Porsa Police Station

By

Published : Dec 2, 2020, 10:59 PM IST

मुरैना में कृषि उपज मंडी खरीदी केंद्र पर किसानों से बाजरा की खरीदी पूरी कर ली गई है. इस बाजरा के अनाज को खरीदकर खुले में रख दिया गया था. अब खुले में रखे इन अनाज की 14 बोरियां चोरी कर ली गई हैं.जब इस बात की सूचना तहसीलदार पोरसा को मिली तो तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जांच की और इस बात की सूचना पोरसा थाना प्रभारी को दी. सूचना के पोरसा थाना पुलिस कृषि उपजमंडी खरीद केंद्र पर पहुंची और पूछ्ताछ की. पूछ्ताछ में सामने आया कि कृषि उपज मंडी के पीछे रहने वाले कमल सिंह तोमर और उनके बेटे अंशु तोमर ने अनाज चोरी किया है. जब पुलिस ने कमल सिंह तोमर के घर में तलाशी ली तो चोरी किया गया बाजरा मौके पर पाया गया, जिसको पुलिस ने जब्त कर कमल सिंह तोमर ओर उसके पुत्र अंशु के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details