जाने एमपी के किस शहर में फ्री में दिखाई गई 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म - स्टेडियम ग्रुप ने मुफ्त में दिखाया कश्मीर फाइल्स मूवी
जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार ने जहां एक ओर 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है, तो वहीं जबलपुर में एक संस्था ने 700 से ज्यादा लोगों को निशुल्क यह फिल्म दिखाई. फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्रों के अलावा खिलाड़ी और उनके परिजन भी मल्टीप्लेक्स पहुंचे. इस फिल्म को स्टेडियम ग्रुप ने निशुल्क दिखाने की व्यवस्था की थी. ग्रुप के सदस्य के दिनकर ने कहा कि इस फिल्म को लोगों को निशुल्क दिखाने का उद्देश्य यह है कि लोग जाने की कश्मीर में 70 के दशक में क्या स्थिति थी, कैसे वहां पर कैसे नरसंहार किया गया था. (The Kashmir Files) (stadium group shown free The Kashmir Files movie)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST