अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाशः देवास पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चोरी की 60 बाइक सहित एक ट्रैक्टर बरामद - एमपी लेटेस्ट न्यूज
देवास। नेमावर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार है वहीं, तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. दरअसल, जिले में लगातार दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को देखते हुए जिले की समस्त थाना पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद इस वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 60 दोपहिया वाहन और एक ट्रैक्टर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST