सरेआम तलवार लहराकर फैला रहा था दहशत, लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, अब चला पुलिस का चाबुक - इंदौर वायरल वीडियो
इंदौर के तेजाजी नगर थाना पुलिस ने रहवासियों की शिकायत के बाद एक तलवारबाज को गिरफ्तार किया है. दरअसल, तलवार लेकर ग्राम करताल का बदमाश गंगाराम तलवार क्षेत्र में दहशत फैला रहा था, जिसका वीडियो वहीं के रहवासियों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बदमाश का यह वीडियो थाना प्रभारी आर डी कानवा तक जा पहुंचा, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी गंगाराम नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए क्षेत्र में दहशत फैलाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST