एक्शन में इंदौर पुलिस! युवतियों को प्राइवेट पार्ट्स दिखाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस - युवतियों को प्राइवेट पार्ट्स दिखाकर छेड़ते थे आरोपी
इंदौर। जूनि थाना पुलिस ने कालेज के बाहर छात्राओं से अश्लील हरकत कर उनके साथ छेड़छाड़ करने वाले दो मजनुओं को गिरफ्तार कर उसी जगह उनका जुलुस निकला जहां वह छात्रों के साथ छेड़छाड़ करते थे. आरोपियों युवतियों और महिलाओं को अपना प्राइवेट पार्ट दिखा कर अश्लीलता और छेड़छाड़ करते थे. इसकी शिकायत जीडीसी कालेज की छात्राओं ने पुलिस से की, पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए मनचलों को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में टीम लगाई. पुलिस को छात्राओं से मिले ऑटो के नंबर के आधार पर मोती तबेला निवासी ऑटो चालक मो. शहीद और इश्हाक को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया और उनका जुलूस निकाल दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST