इंदौर के Dancing Cop लद्दाख के जवानों को सिखा रहे हैं स्पेशल ट्रैफिक स्टेप देखें वीडियो
इंदौर। डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर इंदौर के ट्रैफिक इंस्पेक्ट रंजीत सिंह लद्दाख में ट्रैफिक के गुर सिखाते नजर आए. लद्दाख एसपी ने पत्र लिखकर इंदौर पुलिस कमिश्नर से आग्रह करते हुए ट्रैफिक जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए रंजीत को लद्दाख बुलाया था. यह पहली बार हुआ है, जब कोई ट्रैफिक जवान दूसरे प्रदेश में जाकर अपने स्पेशल ट्रैफिक मैनेजमेंट स्टेप के जरिए ट्रैफिक मैनेज करने की ट्रेनिंग दे रहा है. शुक्रवार से रंजीत सात दिन तक लद्दाख में ट्रेनिंग देंगे. लद्दाख में टूरिस्ट का आना जाना काफी लगा रहता है. इसकी वजह से वहां पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. उसी जाम से निजात पाने के लिए रंजीत के ट्रैफिक संभालने के अनोखे तरीके को देखते हुए उन्हें स्पेशल ट्रैफिक स्टेप के लिए लद्दाख बुलाया गया है. पहले दिन की ट्रेनिंग में रंजीत ने सभी को कई नियम सिखाए. देखें वीडियो (Indore Dancing cops) (dancing cop Ranjeet traffic police)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST