यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी जारीः सतना का छात्र सनिल पहुंचा दिल्ली, परिवार ने ली राहत की सांस - सतना लेटेस्ट न्यूज
सतना। रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच भारतीयों की वतन वापसी भी हो रही है. इसी कड़ी में सतना के माधवगढ़ निवासी सनिल पांडेय की भी सकुशल वापसी हुई है. सनिल यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था और भारत सरकार के वतन वापसी ऑपरेशन के तहत वो दिल्ली पहुंच चुका है. बेटे की सकुशल वापसी पर पिता अखिल पांडेय सहित पूरे परिवार ने राहत की सांस ली है और सरकार का शुक्रिया अदा किया है, जिनकी पहल पर आज उनका घर का चिराग सही सलामत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST