पन्ना के जुगल किशोर जी मंदिर में होली की धूम, भगवान कृष्ण ने धारण किया सखी वेष - जुगल किशोर मंदिर में कृष्ण ने सखी का वेश धारण किया
पन्ना। रंगों के पर्व होली पर यहां के प्रसिद्ध भगवान श्री जुगल किशोर मंदिर में भव्य नजारा देखने को मिला. होली के दिन से रगपंचमी तक यहां मथुरा की तर्ज पर होली मनाई जाती है. रविवार को भगवान जुगल किशोर जी ने सखी वेष धारण कर होली खेली. भगवान के इस अलौकिक स्वरूप के दर्शन वर्ष में सिर्फ एक बार होली के बाद दूज के दिन ही होते हैं. यही वजह है कि सखी वेष के दर्शन करने पन्ना के श्री जुगल किशोर जी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है. कृष्ण की भक्ति में लीन महिलाएं ढोलक की थाप पर होली गीत गाते हुए गुलाल उड़ाकर नृत्य करती नजर आई. (Holi celebrations in Panna Jugal Kishore temple) (Holi celebrations in Panna)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST