होली का खुमार: महिलाओं ने खेली फूलों की होली, गानों पर जमकर थिरकीं - bhopal latest news
भोपाल। 17 मार्च को होली का दहन होगा और 18 मार्च को होली खेली जाएगी, लेकिन उसके पहले ही होली का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. भोपाल में महिलाओं ने फूलों की होली खेलकर त्यौहार को सेलिब्रेट किया. NH12 ग्रुप की महिलाओं ने राधा कृष्ण बनकर फूलों की होली खेली, तो कई गोपियां राधा कृष्ण पर फूलों की बारिश करती हुई नजर आईं. महिलाओं का कहना है कि 2 साल से कोरोना के चलते होली नहीं मना पा रही थीं, बहुत समय बाद होली खेलने का मौका मिला है. ऐसे में ये खूब इंजॉय कर रही हैं. केमिकल रंगों से बचते हुए इन्होंने फूलों की होली खेली है. महिलाएं संगीत और गानों की थाप पर जमकर थिरकी और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.(Holi 2022 Special) (Pre holi celebration in Bhopal)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST