मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Hijab controversy: भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर विवादित बयान! मुस्लिम लड़कियों को अपने घरों में ही खतरा, घरों में ही पहने हिजाब - wearing hijab at home Pragya Thakur statement

By

Published : Feb 16, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सांसद का हिजाब पर विवादित वीडियो सामने आया है. जिसमें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कह रही हैं कि मुस्लिम लड़कियों को अपने घरों में ही खतरा है. इसलिए अपनों की कुदृष्टि से बचने के लिए घरों में ही पहने हिजाब पहनना चाहिए. प्रज्ञा सिंह ने कहा कि सीधी सी एक बात है हिजाब और खिजाब. खिजाब लगाया जाता है सफेदी को मिटाने के लिए बुढ़ापे के छिपाने के लिए और हिजाब का अर्थ होता है अपना चेहरा छिपाने के लिए. तो मुझे लगता है कि ये कहा जाता है कि हिजाब को चेहरे पर डालकर निकलना चाहिए. प्रज्ञा सिंह ने कहा कि पर्दा उससे करना चाहिए जो हमारी तरफ कुदृष्टि रखता है. तो एक बात तो निश्चित है कि हिंदू कुदृष्टि नहीं रखते. जहां नारी की पूजा नहीं होती वो स्थान शमशान के बराबर होता है और जहां नारी की पूजा होती है वहीं सनातन होता है. ये सनातन संस्कृति है कि नारी की पूजा की जाती है. उन्होने कहा कि भारत में हिजाब पहनने की आवश्यकता नहीं है, हिजाब तो उन्हें घर में पहनना चाहिए. जिनके घरों में बहन का नाता नहीं है, सब से शादी हो जाती है तो हिजाब घर में पहनने की जरूरत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details