कृत्रिम हाथ के सहारे किरण भर रही सपनों की उड़ान, जानें कैसे बदली जिंदगी - हरिकृष्णा फाउंडेशन संस्था ने किरण को दिया कृत्रिम हाथ
जबलपुर। प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की रहने वाली 11 साल की किरण मल्लाह ने जाने अनजाने में अपना एक हाथ खो दिया था. दिव्यांग किरण की निराशा भरी जिंदगी को रोशन करने का काम किया है हरिकृष्णा फाउंडेशन संस्था ने. दरअसल, हरिकृष्णा फाउंडेशन ने किरण को कृत्रिम हाथ देकर उसकी जिंदगी आमजन की तरह कर दी है. आज किरण कत्रिम हाथ पाकर वह सभी काम कर रही है जो कि एक आम व्यक्ति करता है. अब जल्द ही हरिकृष्णा फाउंडेशन बालिका के प्रयास को देखते हुए सम्मानित करने की तैयारी कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST