नाबालिग बच्ची से छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी, मनचले की भीड़ ने की पिटाई - ग्वालियर में बच्ची से छेड़खानी करने पर मनचले की पिटाई
ग्वालियर। 10 साल की बच्ची से छेड़खानी के आरोप में भीड़ ने एक मनचले की पिटाई कर दी. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जनकगंज इलाके में एक 10 साल की बच्ची अपने घर के बाहर साइकिल चला रही थी. इस दौरान ठेले पर फेरी लगाकर प्लास्टिक का सामान बेचने के लिए एक युवक आया, जिसने बच्ची को अकेला देख उसके साथ छेड़खानी की. वहीं इसके बाद बच्ची ने वहां से भागकर अपने पिता को सारी बात बताई. घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने मनचले की जमकर पिटाई की. इस पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. भीड़ ने पीटते हुए उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.(Gwalior Boy Molesting a minor girl) (Gwalior Boy Beaten Up By Mob)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST