मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

गुजरात की जशोदाबा 73 साल की उम्र में बन गईं गंगूबाई, ढोलिदा गाने पर जमकर किया डांस - गुजरात 73 वर्षीय महिला नृत्य वीडियो

By

Published : Mar 23, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

गुजरात/भोपाल। नवसारी की रहने वाली 73 वर्षीय जशोदाबा पटेल इन दिनों चर्चाओं में है. दरअसल उम्र के इस पड़ाव पर वो गंगूबाई फिल्म के ढोलिदा गाने पर ऐसे थिरकती हैं कि कोई भी यंग डांसर कमतर लगने लगे. सोशल मीडिया पर जशोदाबा पटेल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों के बीच लोकप्रिय भी. उन्होने ढोलिदा गाने पर डांस करते समय ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि लोगों बस उनके मुरीद हो गए. बा ने यह डांस वरिष्ठ नागरिक समूह के स्पेशल रिक्वेस्ट पर किया जिसकी वो मेंबर भी हैं. समूह के सदस्यों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने मात्र पांच दिन में इस गाने पर डांस सीखा है. देखिए वीडियो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details