गजब है! मंत्री को ही नहीं पता कितना मिला उनके विभाग को बजट, सुनिए क्या बोल गए गोविंद सिंह राजपूत - मप्र परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
भोपाल। मध्यप्रदेश के बजट को बीजेपी सरकार के मंत्री ऐतिहासिक बजट बता रहे हैं, लेकिन कई मंत्रियों को पता ही नहीं कि उनके विभाग के बजट में क्या है. परिवहन और राजस्व विभाग का जिम्मा संभाल रहे गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि, मप्र सरकार ने यह बजट महिला, किसान, गरीबों के कल्याण को ध्यान में रखकर बनाया है. लेकिन जब गोविंद सिंह से पूछा गया कि उनके बजट की खास उपलब्धि क्या है तो वह इसका उत्तर नहीं दे सके. उन्होंने ये तक नहीं बता पाया कि, उनके विभाग के लिए सरकार ने कितना बजट उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि, सब कुछ अच्छा है और बजट भी बहुत अच्छा है. सुनिए ईटीवी भारत पर गोविंद सिंह राजपूत की बजट पर प्रतिक्रिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST