राज्यपाल मंगू भाई पटेल का विदिशा दौरा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के समापन में हुए शामिल - राज्यपाल मंगूभाई पटेल का विदिशा दौरा
विदिशा। महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल शुक्रवार को विदिशा पहुंचे(Governor Mangubhai Patel visited Vidisha). जहां उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत विदिशा में चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के समापन में भाग लिया. यहां राज्यपाल ने मौजूद जनसमुदाय और प्रशिक्षार्थियों के बीच कहा, हमें बच्चों के भविष्य को तराशना चाहिए, और इस काम में महिला बाल विकास के अतिरिक्त विद्या भारती का कार्य प्रशंसनीय है. महामहिम राज्यपाल ने कहा, हमें पहले देश सर्वोपरि रखना होगा उसके बाद ही कुछ देखा जायेगा. (Vidisha training camp of Anganwadi workers)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST