रुई फैक्ट्री में लगी भीषण आग से लाखों का सामान खाक, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू - इंदौर रुई फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान
इंदौर। गर्मी की शुरुआत होते ही आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा होना शुरू हो गया है. इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के मालवा मिल के पास एक फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले दिया और पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस भीषण आग के कारण फैक्ट्री में मौजूद लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फैक्ट्री में रुई बनने का काम होता था, संभावना जताई जा रही है कि फैक्ट्री में आग शॉट सर्किट के कारण लगी है. आगजनी के कारण फैक्ट्री और गोदाम में काफी नुकसान हुआ है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST