प्रदेशभर में महाशिवरात्रि की धूम, महाकाल दर्शन करने पहुंचीं ये बड़ी हस्तियां, देखें Video - Minister Usha Thakur visit Mahakal on Mahashivratri
उज्जैन। महाशिवरात्रि पर मंगलवार को लाखों की संख्या में भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती महाकालेश्वर मंदिर पहुंची यहां उन्होंने गर्भ गृह में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. इसके साथ ही धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर भी उज्जैन पहुंची और बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन अभिषेक किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मेरा खुद का भोपाल में शिव जी का मंदिर है और मुझे पता चला कि आज दीप जलाने हैं तो मैं भोपाल जाकर दीपक लगाऊंगी. वहीं, धर्मस्य मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मैं आज महाशिवरात्रि पर्व के चलते बाबा के दर्शन करना आई हूं और आज हर व्यक्ति 5 दीपक लगाए. मैं खुद इंदौर अपने घर में आज दीपक लगाऊंगी साथ ही उज्जैन महाकाल मंदिर में भी पांच दीपक लगाने आई हूं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST