रायसेन में फर्नीचर दुकानों पर वन विभाग की दबिश, 10 घन. मीटर सागौन जब्त - रायसेन सागौन की लकड़ी जब्त
रायसेन। वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने फर्नीचर की दुकानों पर दबिश देकर प्रतिबंधित लकड़ी को जब्त किया है. फर्नीचर दुकानों पर सागौन की लकड़ी बेची जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने छापेमार कार्रवाई की और 10 घन. मीटर सागौन की लकड़ी को जब्त करने के साथ ही लकड़ी बनाने के औजारों को भी जब्त किया है. इसको लेकर तीन फर्नीचर की दुकानों पर जांच की गई. जांच के बाद फर्नीचर निर्माताओं के विरूद्व वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. (Forest department raids furniture shops in Raisen)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST