Healthy Drinks : गर्मी से राहत दिलाएगा सौंफ का शर्बत, शरीर को ठंडक, डाइजेशन भी होगा चुस्त-दुरुस्त
ईटीवी भारत डेस्क: अभी भी देश के कई हिस्सों मे चिलचिलाती धूप से राहत नहीं मिली है, लोगों को अभी भी मानसून का इंतजार है. गर्मी से राहत और अपने आप को ठंडा रखने के लिये लोग अलग-अलग ठंडे पेय पदार्थों (Healthy sweet drinks) का सेवन कर रहे हैं. सौंफ का शर्बत (Saunf ka sharbat) भी शरीर को ठंडक प्रदान करने के लिए उपयुक्त माना जाता है. पाचन क्रिया को मजबूत करने में भी सौंफ का यह शर्बत (Sherbet recipes) काफी फायदेमंद होता है. सौंफ का औषधीय फायदा (Benefits of fennel seeds) भी है. तो आइये सीखें सौंफ का शर्बत बनाने (sherbet recipes) की यह आसान विधि...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST