Fire in Indore: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा - इंदौर की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग
इंदौर। दातोदा क्षेत्र में बनी पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. पटाखों और बारूद की मौजूदगी से इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. वहीं अचानक लगी इस आग से मजदूरों में हड़कंप मच गया. आग इतनी भयानक थी कि 1 किलोमीटर दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. आग के चलते पटाखा फैक्ट्री में रखे लाखों रुपए के पटाखे भी जलकर राख हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची. आग की लपटों को बढ़ता देख पुलिस ने इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. (Massive fire in indore cracker factory) (Fire in Indore)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST