विंध्य प्रदेश के लिए मांग उठाते रहे हैं एमएलए नारायण त्रिपाठी, इंटरव्यू में देखें आगे का क्या है इनका प्लान ? - नारायण त्रिपाठी ईटीवी भारत इंटरव्यू
इंदौर। विंध्य प्रदेश की मांग करने वाले नारायण त्रिपाठी एक दिनी दौरे पर इंदौर पहुंचे. यहां उन्होंने विध्य के रहवासियों से मुलाकात की. विध्य प्रदेश को लेकर वे हमेशा मांग उठाते रहे हैं. आने वाले समय में विधायक नारायण त्रिपाठी किस तरह विध्य को लेकर अलग अभियान चलाने वाले हैं. इसकी चर्चा उन्होंने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में की. (MLA Narayana Tripathi in Indore) (MLA Narayana Tripathi raised voice for vindhya pradesh) (MLA Narayana Tripathi Exclusive interview)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST