भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए घोंसला बना रहे ये 22 दोस्त, VIDEO में देखें कैसे बनाते हैं बर्ड नेस्ट - उज्जैन में पक्षी
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी जिसे आस्था की नगरी के नाम से विश्व भर में जाना जाता है, यहां रहने वाले लोगों में भगवान व नगरी में आने वाले मेहमानों के प्रति जितनी सेवा भाव का समर्पण देखने को मिलता है उससे कहीं ज्यादा बेजुबानों के लिए भी समर्पण का भाव देखने को मिलता रहता है. अप्रैल में मई जैसी गर्मी यानी 41 डिग्री के ऊपर तापमान को बढ़ता देख पर्यावरण व पशु पक्षी प्रेमियों की अनूठी पहल रंग लाने लगी है. वीडियो में देखे कैसे यह लोग पक्षियों के लिए घोंसला तैयार कर रहे हैं. (nests for birds in scorching heat in ujjain)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST