मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दुल्हन ने दूल्हे से ज्वैलरी खरीदेने के लिए 1 लाख रुपये और हो गई फरार

ETV Bharat / videos

MP Looteri Dulhan: शादी से पहले दुल्हन ने दूल्हे से ज्वेलरी खरीदेने के बहाने लिए 1 लाख रुपये, हो गई फरार

By

Published : Jun 13, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 10:28 PM IST

खरगोन।जिले मे एक लुटेरी दुल्हन शादी से पहले दूल्हे को एक लाख रुपये की चपत लगाकर फरार हो गई. इसके बाद दूल्हा बारात लेकर पुलिस थाने पहुंचा. पुलिस के अनुसार जिले के सेगांव विकासखंड के ग्राम जलालाबाद की रहने वाली ममता का विवाह एक दलाल के माध्यम से धार जिले के धामनोद के समीप रामेश्वर वानखेड़े के साथ तय हुआ. इसके बाद सोमवार को कोर्ट में विवाह होना था. सजधज कर आंखों मे जीवन के नए सफर के सपने लिए खरगोन कोर्ट कोर्ट पहुंचने से पूर्व युवक के सपने हवा हो गए. दूल्हा रामेश्वर ने बताया कि शादी तय होने के समय 10 हजार रुपए दिए और कोर्ट में विवाह होना तय हुआ. विवाह के समय एक लाख रुपये देना थे. वह बारात लेकर खरगोन पहुंचा तो कोर्ट के बाहर दुल्हन और उसके परिजनों ने कहा कि एक लाख रुपये दे दो, जिससे वह ज्वेलरी खरीद कर बेटी को विदा कर सकें. इसके बाद रुपये दे दिए. लेकिन वे लोग वापस नहीं लौटे. इस मामले में एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला का कहना है कि इस मामले को एसपी को अवगत कराते हुए जांच शुरू कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.  

Last Updated : Jun 13, 2023, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details