मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कांग्रेस में शामिल हुए आप आदमी पार्टी के नेता

ETV Bharat / videos

MP Assembly Election 2023: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, जिलाध्यक्ष और यूथ विंग अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हुए शामिल - कांग्रेस में शामिल हुए आप आदमी पार्टी के नेता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 9:50 PM IST

झाबुआ।जेवियर मेड़ा को आम आदमी पार्टी से टिकट मिलने की अटकलों के बीच आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रालूसिंह मेड़ा और यूथ विंग के अध्यक्ष पंकज डोडियार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शनिवार दोपहर करीब तीन बजे दोनों नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्हें कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. यहां दोनों नेताओं ने आप पार्टी से दिया इस्तीफा भी सबके सामने प्रस्तुत किया. इसके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने रालूसिंह को जिला कांग्रेस का महामंत्री और पंकज डोडियार को युवक कांग्रेस का जिला महामंत्री नियुक्त किए जाने का पत्र भी सौंप दिया. दोनों नेताओं का कहना था ''उन्होंने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है.'' प्रदेश कांग्रेस महासचिव जेवियर मेड़ा द्वारा बगावत किए जाने की बात को जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने टाल दिया. उनका कहना था अभी 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र जमा होना है और 2 नवंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख है. तब तक बहुत कुछ हो सकता है. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने जेवियर मेड़ा का नाम लिए बिना कहा-हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं वह किसी भी व्यक्ति से बड़ी है. हमारी लड़ाई आदिवासियों को अधिकार दिलाने और युवाओं व महिलाओं को सम्मान दिलाने की लड़ाई है. AAP Aadmi Party leaders join Congress

ABOUT THE AUTHOR

...view details