राजस्व वसूली करने गए बिजलीकर्मियों को युवक ने कुल्हाड़ी से काटकर मारने की दी धमकी, डरकर पोल पर चढ़ा कर्मचारी, देखें Video - बैतूल का बिजली कर्मी पोल पर चढ़ा
बैतूल। मुलताई क्षेत्र के साईंखेड़ा खुर्द गांव से एक मामला सामने आया है, जहां दो बिजली कर्मचारियों के पीछे एक युवक कुल्हाड़ी लेकर दौड़ गया. वितरण केंद्र मासोद के स्थायीकर्मी देवराव पवार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह कुशल श्रमिक दिलीप धोटे के साथ गांव पहुंंचा था. वह उच्चाधिकारी के निर्देश पर राजस्व वसूली और फ्यूज ऑफ काल का कार्य करने गए थे. इस बीच गांव का एक युवक वहां कुल्हाड़ी लेकर आया और गाली देने लगा. युवक ने कर्मियों को कुल्हाड़ी से जान से मारने की धमकियां भी दी. इसी वजह से बिजली कर्मी पोल पर चढ़ गया. इसके बाद मौका मिलते ही कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग निकले. (Electricity workers death threats in Betul)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST