एमपी में सीएम योगी का डुप्लीकेटः जानें कहां बुलडोजर पर चढ़कर मनाया जीत का जश्न - एमपी लेटेस्ट न्यूज
इंदौर। 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी फिर से सरकार बनाती दिख रही है. यूपी में एकबार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. बीजेपी की जीत का जश्न एमपी में भी मनाया जा रहा है. इंदौर में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर जीत का जश्न मनाते दिखे, इस दौरान सीएम योगी के हमशक्ल महिला कार्यकर्ताओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए. दरअसल नाथ संप्रदाय के संत जोगी विजेंद्र नाथ भी इस जश्न में शामिल हुए, जो अंचल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के हमशक्ल माने जाते हैं. विजेंद्र नाथ की शक्ल से लेकर चलने और बोलने का तरीका भी सीएम आदित्यनाथ जैसा ही है. विगत दिनों खंडवा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के दौरान विजेंद्र नाथ चर्चा में आए थे, अब यूपी की जीत में योगी का एक बड़ा योगदान देखा जा रहा है तो इंदौर में जश्न के दौरान फिर बृजेंद्र नाथ लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. बता दें कि यूपी में जेसीबी और बुलडोजर अभियान के चर्चित होने के बाद मतदाताओं ने इस अभियान को भाजपा की जीत के जरिए स्वीकार किया है. यही वजह है कि इंदौर में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जेसीबी मशीन के ऊपर चढ़कर जीत का जश्न मनाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST