Mahashivratri 2022: तिलक सिंदुर महादेव पर दो साल बाद लगा मेला, उमड़ी भक्तों की भीड़ - होशंगाबाद लेटेस्ट न्यूज
नर्मदापुरम। जिले के इटारसी के पास के गांव में जमानी के तिलक सिंदुर मंदिर में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ नजर आई. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और पुण्य लाभ अर्जित किया. बता दें कि, कोरोना काल के बाद पहली बार तीन दिवसीय तिलक सिंदुर मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए एसडीओपी मंजू चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान, और तहसीलदार राजीव कहार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST