होली खेलते हुए विधायक रामबाई का झलका दर्द, फाग में गाया....मोहे पिया मिलन की आस - रामबाई ने होली खेलते हुए अपने पति को याद किया
दमोह। पथरिया विधानसभा की बसपा विधायक रामबाई सिंह रंग पंचमी पर आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुई. विधायक रामबाई ने होली मिलन समारोह में अपने पति को याद करते हुए फाग गाया. अपने दर्द का इजहार करते हुए अपने पिया के लिए उन्होंने एक फाग गीत गाया. इस बीच फाग गाते गाते मौके पर मौजूद महिलाओं के साथ डांस किया. हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में विधायक रामबाई के पति गोविंद, उनके देवर चंदू सिंह और परिवार के कई अन्य लोग जेल में बंद है. यह मामला फिलहाल कोर्ट में है. फाग गाते हुए विधायक ने खुद बताया कि वे फाग नहीं अपने मन की पीड़ा गा रही हैं. (Damoh MLA Rambai play holi) (Rambai play holi remembered her husband)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST