छोटे दादाजी हरिहर भोले भगवान का बरसी उत्सव, 108 दीपों से महाआरती के साथ विशाल भंडारा का हुआ आयोजन - खंडवा में हरिहर भोले भगवान की बरसी उत्सव
खंडवा। दादाजी दरबार में सोमवार को श्री धूनीवाले दादाजी के शिष्य हरिहर भोले भगवान छोटे दादाजी महाराज की बरसी उत्सव के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर दादा दरबार में हजारों भक्तों ने पहुंचकर धूनीमाई में आहूति दी. इस दौरान रात्रिकालीन आरती हुई, जहां 108 दीपों से महाआरती हुई, साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी रखा गया. दादाजी के भक्त पांढूर्ना, बैतूल, झांसी, नागुपर सहित अन्य स्थानों से पहुंचे. (Dada Darbar Of Khandwa) (Harihar Bhole Bhagwan anniversary celebration)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST