तालिबानी अंदाज में युवक की बेरहमी से पिटाई, Video Viral - बेदम पिटाई
रीवा। मानवता को शर्मसार और क्रूरता की हदें पार कर देने वाला एक और वीडियो आज सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें तीन युवकों द्वारा एक युवक की सड़क में लेटाकर बेदम पिटाई की जा रही है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक बेल्ट से ताबड़तोड़ उस पर वार कर रहा है, तो दूसरा उसे लात से पीट रहा है, इतना ही नहीं एक युवक तो उसके छाती पर चढ़कर उसकी जान निकालने की बात कर रहा है. इस तरह से बीच सड़क पर युवक की पिटाई किसी तालिबान जुल्म से कम नहीं है. सरेआम मारपीट का यह वीडियो शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का है. जहां एक शख्स की तीन युवकों द्वारा जमकर पिटाई की जा रही है. वायरल वीडियो को सुनने में ऐसा प्रतीत होता है कि मारपीट करने वाले युवक शख्स की पिटाई करते हुए उससे किसी गाड़ी की बारे में पूछताछ कर रहा है, सीसीटीवी कैमरे में गाड़ी ले जाने का जिक्र भी किया जा रहा है. शायद वाहन चोरी के संदेह में युवक को पकड़ कर उसकी बेदम पिटाई की गई है. मारपीट करने वाले युवक और मार खाने वाला शख्स कौन है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
Last Updated : Aug 29, 2021, 1:30 PM IST