डीएवीवी के दीक्षांत समारोह में बना अनोखा रिकॉर्ड, बेटी को गोल्ड मेडल और माता-पिता को मिली पीएचडी की डिग्री
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का वार्षिक दीक्षांत समारोह बुधवार को समपन्न हुआ. समारोह में 2019-20 के 56 और 20-21 के 57 स्टूडेंट्स को मेडल और 148 को पीएचडी की उपाधि दी गई. दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सभी स्टूडेंट्स मालवा की पारंपरिक पगड़ी और कुर्ते में नजर आए. दीक्षांत समारोह में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिसमें माता पिता और बेटी तीनों शामिल हैं. कम्प्यूटर इंजीनियरिंग ब्रांच में टॉपर अंजली डेम्बला को पांच गोल्ड मेडल मिले. इसके साथ ही अंजली के पिता डॉ. नरेश डेम्बला और मां डॉ. दिव्या डेम्बला को भी पीएचडी की उपाधि मिली है. (Convocation ceremony in DAVV) (Parents and daughter got degree in DAVV)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST