ये क्या..जब मोहे चढ़ गयो भगवा रंग पर कांग्रेस विधायक ने किया जमकर डांस देखें VIDEO - कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा के गीत भगवा रंग पर नृत्य किया
बैतूल। एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ 'चुनावी जंग' के लिए तैयारियां कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी को भगवा रंग चढ़ गया है. चैत्र नवरात्रि के मौके पर कांग्रेस विधायक ‘मुझे चढ़ गया भगवा रंग’ गाने पर डांस करते नजर आए. गुड़ी पड़वा पर्व के अवसर पर शाहपुर नगर में ध्वज शोभायात्रा निकाली गई थी. नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा बस स्टैंड पहुंची, यहां विधायक भलावी और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया. इसी बीच जब डीजे पर 'मुझे चढ़ गया भगवा रंग' गाने बजने लगे तो विधायक भलावी भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए और खुद भी हाथों में ध्वजा थामकर जमकर नाचे. (Congress worker danced on BJP song saffron color) (Betul congress worker dance on bjp song)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST