विपदा के समय भी जनसेवा, कोविड सेंटर में युवा-समाजसेवी बांट रहे पानी-जूस - YOUTH DISTRIBUTING JUICE IN ANUPPUR
अनूपपुर। जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस पूरी तरह फैल चुका है. स्थिति अब ये हो गई है कि, जिले में मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन इस स्थिति में भी जिले के युवा मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. यहां युवा और समाजसेवी लोगों की सेवा के लिए तत्पर खड़े हैं. गर्मी के मौसम में ये सभी कोतमा बस स्टेंड पर पानी, काढ़ा और जूस बांट रहे हैं. सभी का कहना है कि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए ये व्यवस्था की गई है. साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की जा रही है. समाजसेवियों ने हर कोविड सेंटर के पास ऐसे स्टॉल लगाए हैं.