मशाल जलाकर युवाओं ने दिया नशा मुक्ति का संदेश, शराब मुक्त मध्यप्रदेश बनाए जाने की मांग - भोपाल
भोपाल| विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर भोपाल के एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर में युवाओं द्वारा मशाल जुलूस निकालकर नशा मुक्त देश बनाने की अपील की गई. इसके साथ ही कई तरह के नुक्कड़ नाटक भी आयोजित कर लोगों में जागरूकता का संदेश दिया गया. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रदेश के सभी जिला स्तर पर गायत्री परिवार के लोगों ने भी अलग-अलग स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए.