महिलाओं ने की दशा माता की पूजा, पीपल के वृक्ष को बांधा सूत का धागा - People's Circulation
आगर मालवा। अपने घरों की गृह दशा सुधारने के लिए सुसनेर में भी सभी महिलाओं ने परम्परानुसार व्रत रखकर दशा माता का पूजन किया. इस दौरान महिलाओं ने पीपल के वृक्ष को सूत का धागा बांधकर ग्यारह बार परिक्रमा की और कथा श्रवण किया. साथ ही सूत का धागा अपने गले में धारण भी किया. जिसे वह अगले साल दशा माता के पूजन पर ही बदलती हैं, पूजन के दिन घरों के बाहर स्वास्तिक व हाथों के मंगलमय छापे भी लगाए जाते हैं.