कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर में घुसकर बदमाशों ने की महिला की हत्या - mp news
रतलाम। जिले में लॉकडाउन के दौरान भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक अधेड़ महिला को मौत के घाट उतार दिया. शहर के पॉश इलाके सुंंदरवन कॉलोनी कि यह घटना है. यहां रहने वाली 50 वर्षीय रामूबाई जोशी कि चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या कि वजह अब तक सामने नहीं आई है. महिला के पति कि पिछले साल मौत हो गई थी. वह घर में अकेली रहती थी. आसपास के लोगों ने वारदात की सूचना औधोगिक थाना पुलिस को दी. जिसके बाद फारेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.वहीं पुलिस रहवासियों से पूछताछ कर रही है. घर में नकदी और जेवरात सुरक्षित मिलने से पुलिस ने लूट की नियत से हत्या की बात से इनकार किया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है. जिससे आरोपियों कि पहचान कि जा सके.