सतना में बारिश का कहर, लोगों के घरों में घुसा पानी, राहत बचाव कार्य जारी - Birsinghpur
सतना। जिले में शनिवार तकरीबन 3 बजे से जोरदार बारिश की शुरुआत हुई. बारिश का कहर इस कदर जारी है कि अभी भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. बारिश की वजह से नदी नाले सभी उफान पर हैं. नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की पोल बारिश ने खोल दी है. जाम नालियों की वजह से सड़कों में पानी ही पानी इसके साथ ही लोगों के घर के अंदर भी पानी घुस रहा है. सतना शहर के नगर निगम क्षेत्र भरहुत नगर, जीवन ज्योति कॉलोनी, प्रभात विहार कॉलोनी, लालता चौक, बजराहा टोला, बस स्टैंड समेत में घरों में पानी घुस गया है, लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, इसके अलावा जिले के चित्रकूट में हाई अलर्ट जारी है, मंदाकिनी नदी उफान पर है, सभी घाटों में पानी भरा हुआ है. वहीं आंचलिक क्षेत्रों रामपुर बघेलान तहसील में लोगों के घरों में पानी घुसा है, बिरसिंहपुर तहसील के बस स्टैंड बीच बाजार कटरा मोहल्ला में भी पानी घुस गया है, कोटर तहसील के अस्पताल परिसर थाना क्षेत्र सेमरिया मार्ग में पानी का कहर जारी है. साथ ही मैहर, कोठी सहित अधिकांश क्षेत्रों में पानी का कहर जारी है. लगातार 8 घंटे से मूसलाधार बारिश अभी जारी है.
Last Updated : Aug 1, 2021, 5:46 PM IST