भालू के बच्चों को देखने पहुंच रहे ग्रामीण, वन विभाग दे रहा पहरा
शहडोल। जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हारी के रिहायसी इलाके में पुलिया के नीचे एक मादा भालू ने दो बच्चों को कुछ दिन पहले ही जन्म दिया है, जो अब ग्रमीणों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. भालू के बच्चों को देखने के लिए ग्रामीण पहुंच रहे हैं. हलांकि वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. जहां से लगातार ग्रामीणों को हटाया जा रहा है.