ग्वालियरः निजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ उतरे ग्रामीण, हाईवे पर लगाया जाम - gwalior news
ग्वालियर के निजी विश्वविद्यालय के लोगों द्वारा आम रास्ता रोके जाने पर ग्रामीण भड़क गए. जिसके चलते महिलाओं ने ग्वालियर-डबरा हाईवे जाम कर दिया.आरोप है कि आईटीएम यूनिवर्सिटी प्रबंधन उनका आम रास्ता बंद कर बाउंड्री बना रहे हैं. प्रदर्शन के दौरा तहसीलदार कुलदीप दुबे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों समस्या सुनी. साथ ही उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसके बाद जाम खुल सका.