पन्ना में जमीनी विवाद में जानलेवा जंग! महिला की बीच सड़क पिटाई का वीडियो वायरल - bloody fight in property dispute in panna
पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला की पिटाई (goons beating woman on road in property dispute) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ महिलाए और युवक एक महिला को बीच सड़क पर बुरी तरह पटक-पटक कर पीट रहे हैं. यह वीडियो अजयगढ़ थाना क्षेत्र के बडी रुंध गांव का बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं, जिनका पूर्व से ही जमीन और मकान का विवाद (bloody fight in property dispute) चल रहा है, एक पक्ष की महिला के घर से लकड़ी निकालने को लेकर ये विवाद हुआ है, जिसमें पहले गाली-गलौज हुई और फिर दोनों पक्षो में मारपीट हुई है, इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. मामले की जानकारी लगने पर अजयगढ़ थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, सभी दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.