तमंचे पर डिस्को करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस, जानें पूरा मामला - खलनायक फिल्म
छतरपुर। जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में कुछ युवक देसी तमंचे के साथ डांस करते हुए दिखाइए रहे हैं, वायरल वीडियो में डांस कर रहे युवाओं के हाथ में एक ज्यादा देसी दिखाई दे रहे हैं, खलनायक फिल्म के गाने पर नाचते यह सभी युवा छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव रासुइया भाटन और ढाडारी गांव के बताए जा रहे है, वायरल वीडियो किसी शादी समारोह का है और कई दिनों पुराना बताया जा रहा है. इस मामले में एसडीओपी शशांक जैन का कहना है, कि वायर वीडियो में दिख रहे सभी युवकों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.