जम कर बरसे बदरा, जबलपुर में बेमौसम बरसात - चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी
जबलपुर। सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया. तेज हवाओं के साथ जमकर बरसात हुई. वहीं बारिश के बाद लोगों ने गर्मी से काफी राहत मिली है, वहीं किसानों का कहना है कि इस बरसात से गर्मी की फसलों को फ़ायदा पहुंचेगा. जबकि चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. जबलपुर में सौमवार दोपहर करीब तीन से साढ़े तीन बजे अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया. पहले तो तेज हवाएं चलने लगी, फिर झमाझम बरसात होने लगी. जिससे मौसम ख़ुशगवार लगने लगा. करीब आधे घण्टे तक पानी गिरता रहा. जिससे गर्मी से परेशान लोगो को बेमौसम हुई बरसात से राहत मिली. बहरहाल जबलपुर में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी का रूप ले रहा है. दूसरा मौसम के अचानक खराब हो जाने से घर घर में लोग बुखार और सर्दी जुकाम से परेशान हैं.